नमस्कार दोस्तो! आज का हमारा टॉपिक है, होम्योपैथिक डॉक्टर कैसे बने? (Homeopathic doctor kaise bane) आज के समय में बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो कि किसी भी तरह के रोग का इलाज करवाने के लिए होम्योपैथिक दवाई लेना पसंद करते हैं, क्योंकि होम्योपैथिक दवाई से किसी भी तरह का साइड इफेक्ट नहीं होता है । यह दवाई किसी के लिए भी बहुत ही इफेक्टिव होती है। भले ही किसी भी रोग को ठीक करने में होम्योपैथिक दवाई से समय लगता है, लेकिन गंभीर से गंभीर बीमारी होम्योपैथिक दवाई से जड़ से खत्म हो जाती है।
अगर आप भी होम्योपैथिक डॉक्टर बनना चाहते है, तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढे, इसमें आपको आपके सभी सवालों के जवाब मिल जायेंगे।
इस पोस्ट मे ( Homeopathic doctor kaise bane?) निम्नलिखित विषयों पर बात करेंगे।
1) होम्योपैथि क्या है?
2) BHMS कोर्स डिटेल्स
3) BHMS का फूल फॉर्म
4) BHMS के बाद क्या करे?
5) होम्योपैथिक डॉक्टर बनने के लिए योग्यता
6) होम्योपैथिक डॉक्टर बनने के लिए कोर्स
7) होम्योपैथिक कॉलेज और संस्थान
8) होम्योपैथिक कोर्स फीस
9) होम्योपैथिक कोर्स के बाद जॉब अपॉर्चुनिटी
10) होम्योपैथिक डॉक्टर का उद्देश्य
11) सैलरी
12) निष्कर्ष
13) FAQs
आईये इन सब विषयों पर विस्तार से बात करते है।
1) होम्योपैथि क्या है? (Homeopathy meaning in hindi)
होम्योपैथिक एलोपैथिक की तरह एक चिकित्सा पद्धति है। होम्योपैथिक शिक्षा का शुरुआत 1983 में शुरू कि गई थी। होम्योपैथी के जन्मदाता सैमुएल हैनीमेन हैं इस कोर्स का शुरुआती शिक्षा ग्रेजुएट लेवल और डिप्लोमा कोर्स के रूप में किया गया Homeopathic Doctor बनने के लिए कई सारे डिप्लोमा कोर्स मास्टर डिग्री बैचलर कोर्स आदि है।
होम्योपैथिक में किसी भी तरह का इलाज करने के लिए किसी भी बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए जड़ी बूटी, पौधों, खनिज, पशु स्रोत, प्रकृतिक पदार्थ आदि का उपयोग करके दवा तैयार कि जाती है, इसलिए किसी भी तरह के रोग का उपचार अगर होम्योपैथिक दवाई से किया जाता है तो इससे किसी भी तरह के साइड इफेक्ट नहीं होता है।
कई ऐसी पुरानी और खतरनाक बीमारी होती है जिसका इलाज होम्योपैथी के द्वारा करने पर बहुत ही बेहतर होता है भारत में केंद्र सरकार के आयुष मंत्रालय के द्वारा भी होम्योपैथी को एक बेहतर प्रमुख चिकित्सा पद्धति माना गया है।
एलोपैथिक में किसी बड़े बड़े रोग का इलाज करने के लिए ऑपरेशन करना पड़ता है इंजेक्शन देना पड़ता है, लेकिन होम्योपैथी में किसी भी तरह का रोग का इलाज करने के लिए दवाई का इस्तेमाल किया जाता है , लेकिन होम्योपैथिक से इलाज कराने पर एलोपैथिक से ज्यादा समय लगता है।
2) BHMS कोर्स डिटेल्स (BHMS course details in hindi)
बीएचएमएस कोर्स एक होम्योपैथिक मेडिकल फील्ड का अंडर ग्रैजुएट डिग्री होती है। बीएचएमएस कोर्स 5 साल का एक होम्योपैथिक कोर्स होता है और 1 साल की इंटर्नशिप भी इसमें होती है। बीएचएमएस कोर्स करने के बाद एक होम्योपैथिक डॉक्टर बनने के योग्य हो जाते हैं । बीएचएमएस कोर्स एक बहुत ही प्रसिद्ध कोर्स होता है इस कोर्स को करने के लिए लगभग 1 लाख फीस लगता है ।
बीएचएमएस कोर्स करने के लिए 12वीं क्लास में फिजिक्स केमेस्ट्री बायोलॉजी सब्जेक्ट में अच्छा प्राप्त करना होता है उसके बाद ही बीएचएमएस कोर्स नीट एग्जाम के पास करने के बाद किया जा सकता है और इस कोर्स को करने के बाद एक सफल Homeopathic Doctor बन सकते हैं।
3) BHMS का फूल फॉर्म (BHMS full form in medical)
बीएचएमएस का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी होता है । यक एक अंडर ग्रैजुएट कोर्स होता है 12वीं पास करने के बाद होम्योपैथिक डॉक्टर बनने के लिए सबसे पहला कोर्स बीएचएमएस होता है।
4) BHMS के बाद क्या करे? (BHMS ke baad kya kare)
बीएचएमएस कोर्स पूरा करने के बाद इंटर्नशिप पूरा किया जाता है , और उसके बाद वह व्यक्ति एक सफल होम्योपैथिक डॉक्टर बन जाता है जब 1 साल तक इंटर्नशिप पूरा किया जाता है।
उसके बाद किसी भी अनुभवी Homeopathic Doctor के द्वारा इंटर्नशिप का सर्टिफिकेट प्राप्त किया जाता है। जिसके बाद आपको होम्योपैथिक डॉक्टर का सर्टिफिकेट मिल जाता है। बीएचएमएस की डिग्री जब भारत सरकार के द्वारा पूरी हो जाती है।
मान्यता प्राप्त Homeopathic Doctor के रूप में व्यक्ति को पहचान मिल जाती है । बीएचएमएस करने के बाद एक डॉक्टर के रूप में किसी भी बड़े बड़े अस्पताल में कार्य करने के लिए भारत सरकार के पास आवेदन करना पड़ता है।
अगर एक सरकारी होम्योपैथिक डॉक्टर बनना चाहते हैं तो इसके लिए भारत सरकार के द्वारा एक परीक्षा आयोजित की जाती है, उस परीक्षा को पास करना पड़ता है।
जिसके बाद एक सरकारी होम्योपैथिक डॉक्टर के रूप में किसी भी बड़े सरकारी हॉस्पिटल में कार्य कर सकते हैं।
अगर किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में Homeopathic Doctor बनकर लोगों का इलाज करना चाहते हैं तो उसके लिए भारत सरकार के द्वारा मान्यता लेने के लिए अलग से आवेदन करना पड़ता है।
5) होम्योपैथिक डॉक्टर बनने के लिए योग्यता (eligibility for bhms course)
होम्योपैथिक डॉक्टर बनने के लिए जो सबसे ज्यादा प्रचलित कोर्स बैचलर ऑफ़ होम्योपैथी मेडिसिन एंड सर्जरी होता है।
- इस कोर्स को करने के लिए 12वीं में कम से कम 50 परसेंट मार्क होना अनिवार्य होता है।
- अगर किसी को होम्योपैथिक डॉक्टर बनना है, तो उसके लिए 12वीं में साइंस स्ट्रीम होना अनिवार्य है।
- जिसमें बायोलॉजी केमिस्ट्री फिजिक्स आदि कोर्स में ज्यादा से ज्यादा अंक प्राप्त करते हैं तो ही बैचलर ऑफ होम्योपैथी मेडिसिन एंड सर्जरी कोर्स जिसे बीएचएमएस कहा जाता है में एडमिशन ले सकते हैं।
- होम्योपैथिक कोर्स करने के लिए 18 वर्ष से ज्यादा का उम्र होना आवश्यक है।
- होम्योपैथिक कोर्स करने के लिए इंग्लिश भाषा का ज्ञान होना चाहिए क्योंकि होम्योपैथिक के जो भी कोर्स होते हैं ज्यादातर सब्जेक्ट में इंग्लिश में ही पढ़ाई होता है।
6) होम्योपैथिक डॉक्टर बनने के लिए कोर्स (BHMS Course detail)
बीएचएमएस कोर्स करने के बाद होम्योपैथिक एमडी कोर्स अगर कोई करना चाहता है, तो वह कोर्स 3 साल का होता है । होम्योपैथिक के माध्यम से कई स्पेशलाइजेशन कोर्स है जिसको करने के बाद एक बेहतर डॉक्टर बन सकते हैं। जैसे कि-
- होम्योपैथिक फार्मेसी
- स्किन स्पेशलिस्ट
- पेडियाट्रिक्स
- साइकाइट्रिक
- मटेरिया मेडिका
होम्योपैथिक फिलासफी
होम्योपैथी कि जो एमडी कोर्स होता है उसको करने के लिए अवधि 3 साल होती है । एमडी करने के लिए जो भी कोर्स होते हैं एक पोस्ट ग्रैजुएट लेवल का कोर्स होता है। होम्योपैथिक डॉक्टर बनने के लिए कुछ प्रचलित डिप्लोमा कोर्स हैं।
- डिप्लोमा इन होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी
- डिप्लोमा इन इलेक्ट्रो होम्योपैथी
- मास्टर ऑफ डॉक्टर इन होम्योपैथी कोर्स
- पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी
7) होम्योपैथिक कॉलेज और संस्थान (BHMS colleges detail)
होम्योपैथिक मेडिसिन एवं सर्जरी कोर्स है इस को कोर्स करने के लिए भारत में कई प्रसिद्ध कालेज संस्थान है।
- नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ होम्योपैथिक, कोलकाता
- नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, लखनऊ
- नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ होम्योपैथिक साल्टलेक, कोलकाता
- नेहरू होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, नई दिल्ली
- जीडी मेमोरियल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, पटना
- गवर्नमेंट होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, बेंगलुरु
- पंडित खुशीराम शर्मा गवर्नमेंट आयुर्वेद कॉलेज ,
- कानपुर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल
- गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, दिल्ली
- बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस, फरीदकोट
- भारतीय विद्यापीठ होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, पुणे
- लोकमान्य होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, पुणे
- केरल यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस, केरल
- राष्ट्रीय होम्योपैथिक संस्थान, कोलकाता
- सरकारी होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, बेंगलुरु
- पंडित दीनदयाल उपाध्याय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, रायपुर छत्तीसगढ़
8) होम्योपैथिक कोर्स फीस (BHMS course fee)
किसी गवर्नमेंट कॉलेज से होम्योपैथिक की पढ़ाई करते हैं तो प्राइवेट कॉलेज के तुलना में कम फीस लगता है। गवर्नमेंट कॉलेज में 1 साल में कम से कम 25000 से 600000 फीस लगता है। अगर किसी प्राइवेट कॉलेज से होम्योपैथिक की पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं तो उसमें लगभग 1 साल में एक लाख से 40 लाख तक का फीस लग सकता है।
9) होम्योपैथिक कोर्स के बाद जॉब अपॉर्चुनिटी (bhms jobs)
यह कोर्स करने के बाद कई क्षेत्र में जॉब अपॉर्चुनिटी है अगर किसी को होम्योपैथिक की पढ़ाई करनी है तो उसके बाद एक उज्जवल भविष्य बन सकता है, इसमें कई तरह के क्षेत्र में कार्य करके अच्छी कमाई कर सकते हैं ।
- कई बार तो अपने देश के साथ साथ ही विदेश में भी कैरियर बनाने का मौका मिल सकता है ।
- अगर कोई होम्योपैथी का बैचलर डिग्री बीएचएमएस का कोर्स किया है तो किसी भी सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल में एक डॉक्टर के रूप में कार्य कर सकते हैं ।
- अगर चाहे तो अपना एक होम्योपैथिक क्लीनिक खोलकर लोगों का इलाज कर सकते हैं लेकिन अपना क्लीनिक खोलने के लिए कुछ वर्षों का अनुभव भी होना चाहिए।
- अगर होम्योपैथिक क्षेत्र में पीएचडी का कोई कोर्स किए हैं तो किसी भी कॉलेज में प्रोफेसर के रूप में नौकरी कर सकते हैं ।
- आज के समय में कई लोग ऐसे हैं जो कि होम्योपैथी दवाई कराने में डरते हैं कि बीमारी ठीक होगा या नहीं, होगा तो ऐसे में एक कंसलटेंट के रूप में लोगों को होम्योपैथिक के इलाज के प्रति जागरूक करने का कार्य कर सकते हैं।
- कई ऐसे होम्योपैथिक सरकारी या प्राइवेट संस्थान होते हैं जहां की होम्योपैथिक से जुड़ी सामानों का निर्माण किया जाता है, तो वहां पर नौकरी करके अच्छी कमाई कर सकते हैं।
- होम्योपैथिक कोर्स करने के बाद कई तरह के पद प्राप्त कर सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं।
होम्योपैथिक कोर्स के बाद जॉब
- प्राइवेट प्रैक्टिशनर
- फार्मासिस्ट
- टीचर
- रिसर्चर
- पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट
- कंसलटेंट
10) होम्योपैथिक डॉक्टर का उद्देश्य (homeopathic doctor aims)
होम्योपैथिक दवाई से कई तरह के खतरनाक बीमारी भी जड़ से खत्म हो सकता है, लेकिन होम्योपैथिक दवाई से किसी भी रोग का इलाज कराने के लिए धैर्य रखना चाहिए, क्योंकि इसमें कुछ समय लगता है उसके बाद ही बीमारी जड़ से खत्म हो सकता है।
एक होम्योपैथिक डॉक्टर का यही उद्देश्य होता है, कि जो भी रोगी आए उसका सही इलाज करके जड़ी बूटी प्राकृतिक पदार्थों से मिलाजुला दवाई करके उस रोग को जड़ से खत्म करना है।
किसी भी Homeopathic Doctor का उद्देश्य ही होता है, कि मरीज को जो भी बीमारी है उस बीमारी को सही तरीके से समझते हुए उसके दिल की बात समझते हुए इलाज के द्वारा जड़ से खत्म करें ताकि मरीज को उस रोग से ज्यादा नुकसान न हो।
11) सैलरी (BHMS salary in india)
होम्योपैथिक डॉक्टर की सैलरी इस बात पर निर्भर होती है, की आप काम कहा कर रहे हैं। यदि आप प्राईवेट अस्पताल में नौकरी कर रहे हैं तो, आपको 25000 से 60000 रुपए प्रतिमाह (BHMS salary in india) तक हो सकती हैं। और अगर आप आपका खुद का अस्पताल खोलते हैं, तो आपको अच्छी खासी सैलरी प्राप्त होती हैं।
12) निष्कर्ष (Homeopathic doctor kaise bane?)
इस पोस्ट मे हमने आपको Homeopathic doctor kaise bane? इस टॉपिक पर पूरी जानकारी दी है। इसमें हमने आपको होम्योपैथि क्या है, BHMS कोर्स डिटेल्स, BHMS का फूल फॉर्म, BHMS के बाद क्या करे, होम्योपैथिक डॉक्टर बनने के लिए योग्यता, होम्योपैथिक डॉक्टर बनने के लिए कोर्स, होम्योपैथिक कॉलेज और संस्थान, होम्योपैथिक कोर्स फीस, होम्योपैथिक कोर्स के बाद जॉब अपॉर्चुनिटी, होम्योपैथिक डॉक्टर का उद्देश्य, BHMS salary in india इन सब विषयों पर विस्तार से बताया है।
उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट(Homeopathic doctor kaise bane?) पसंद आई होगी। इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे, ताकि जो अभ्यर्थी होम्योपैथिक डॉक्टर बनना चाहते हैं, उन लोगों तक यह पोस्ट पहुँच सके और उनको मदद हो सके।
अपने Homeopathic doctor kaise bane? तो जान लिया है | इसी के साथ आप हमारी यह पोस्ट Fashion designer kaise bane? पड़े।
13) FAQs ( Homeopathic doctor kaise bane?)
1) होम्योपैथि क्या है? (homeopathy meaning in hindi)
होम्योपैथिक एलोपैथिक की तरह एक चिकित्सा पद्धति है।
2) होम्योपैथि शिक्षा की शुरुआत कब हुई थी?
होम्योपैथिक शिक्षा का शुरुआत 1983 में शुरू कि गई थी।
3) होम्योपैथि की शुरुआत किसने की थी?
होम्योपैथी के जन्मदाता सैमुएल हैनीमेन ने होम्योपैथि की शुरुआत की थी।
4) BHMS का फूल फॉर्म क्या होता है? (BHMS full form in medical)
बीएचएमएस का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी होता है ।
5) होम्योपैथिक कोर्स करने के लिए आवेदक की आयु कितनी चाहिए?
होम्योपैथिक कोर्स करने के लिए 18 वर्ष से ज्यादा का उम्र होना आवश्यक है।
यह भी पड़े : – Choreographer kaise bane?
यह भी पड़े : – Photographer kaise bane?
यह भी पड़े : – Film Director Kaise Bane
यह भी पड़े : – News Anchor Kaise Bane
Be First to Comment